लखनऊ की सड़कों पर सपा का नया पोस्टर, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का जवाब
लखनऊ: विधानसभा चुनाव का जोश राज्यों में जारी है और यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी हो रही है। इस दौरान राजनीतिक नारों को लेकर खूब खींचतान भी हो रही है। एक ओर भाजपा ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है। अब लखनऊ की सड़कों पर सपा के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें भाजपा के नारे का जवाब देते हुए ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ लिखा है।
लखनऊ में सपा का नया नारा
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया, जो महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी चर्चा में है। इसके जवाब में लखनऊ की सड़कों पर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ नए पोस्टर लगाए हैं, जिन पर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ लिखा गया है। ये पोस्टर सपा नेता विजय प्रताप यादव के नेतृत्व में लगाए गए हैं, जिनसे भाजपा के नारे का करारा जवाब दिया गया है।
सीएम योगी के नारे पर सियासी गर्मी
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में बांग्लादेश की घटनाओं का हवाला देकर एकजुटता की अपील की थी और कहा था, ‘‘राष्ट्र सर्वोपरि है, और राष्ट्र तभी मजबूत रहेगा जब हम एकजुट होंगे। बंटेंगे तो कटेंगे।’’ इस बयान के बाद, विपक्ष ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है।