स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीता वालीबॉल का फाइनल मुकाबला

स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीता वालीबॉल का फाइनल मुकाबला
Volleyball Competition
  • सहारनपुर में मिनी ओलम्पिक में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

सहारनपुर [24CN] । जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजित मिनी ओलम्पिक की वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोट्र्स स्टेडियम की टीम ने नन्हेड़ा आशा की टीम को 25-14 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। जेवी जैन कालेज में आयोजित मिनी ओलम्पिक में दूसरे दिन के खेलों का शुभारम्भ सैंट मैरीज एकेडमी की प्रधानाचार्या सिस्टर अगस्ता मैरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया।

प्रतियोगिता में आज वालीबॉल पुरूष के पहले सेमीफाइनल मैच में ग्रीन फील्ड एकेडमी की टीम ने स्पोट्र्स स्टेडियम सहारनपुर की टीम 21-17 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में महाराज सूरजमल स्कूल शामली की टीम को नन्हेड़ा आशा की टीम ने 15-09 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोट्र्स स्टेडियम की टीम ने नन्हेड़ा आशा की टीम को 25-14 से हराकर खिताब जीत लिया। बैडमिंटन अंडर-25 बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल नंदिनी शर्मा व अर्शिया दुआ के बीच खेला गया जिसमें नंदिनी शर्मा ने 21-16 से अर्शिया दुआ को हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में शिवानी चौधरी ने निकिता को 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शिवानी चौधरी को पुरानी चोट के चलते मैच बीच में छोडऩा पड़ा जिस कारण नंदिनी शर्मा को विजेता व शिवानी चौधरी को उपविजेता घोषित किया। बैडमिंटन अंडर-25 बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल मैच में राजवद्र्धन ग्रोवर व आकाश एवं शबद त्यागी व तरूण श्रीवास्तव तथा कुश वर्मा व धु्रव अग्रवाल, धु्रव कुमार ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

प्रतियोगिता में बैडमिंटन के निर्णायक मंडल में वृतिका त्यागी, मनीष कुमार, अंशुल कुमार, तानिया शर्मा तथा वालीबॉल प्रतियोगिता में संदीप पुंडीर, सपना गोस्वामी, मोहित, मुस्तकीम अंसारी शामिल रहे। आज के मैचों में जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग, कालेज के प्राचार्या वकुल बंसल, डा. हरवीर चौधरी, डा. संदीप गुप्ता, डा. नेहा, डा. वाईपीएस टोपाल, डा. लोकेश, अंजलि चौधरी, अंजलि शर्मा, शौर्य गुप्ता आदि मौजूद रहे।