शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 6 फरवरी से बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खेल महाकुंभ एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव जोकि प्रतिवर्ष 8 फरवरी को मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में दिनाँक 06-02-2025 दिन बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है, 6 से 8 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय इस खेल महाकुंभ को इस वर्ष और नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष के खेलो में क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक स्कूल, विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों से विद्यार्थी अनेक खेलों में प्रतिभाग ले रहे है। इस खेल महाकुंभ के संयोजक प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. अनिल रॉयल एवं सह-संयोजक प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, डॉ. नवीन कुमार, प्रदीप शर्मा है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने तीन दिवसीय चलने वाले इस खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए बताया की शोभित परिवार बाबू विजेंद्र कुमार जी के सपनो को शिक्षा व खेल के माध्यम से पूर्ण करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु हर संभव प्रयास करता है, जिसमे बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्मोत्सव को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए विश्वविद्यालय परिवार 6 फरवरी से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में अनेक खेलों के साथ-साथ और नए कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है, जिसमे अनेक खेल प्रतियोगिताएँ जैसे बॉस्केटबॉल, वॉलीबाल दौड़ प्रतियोगिता में 100, 200, 400 व् 1600 मीटर की दौड़, सेवन स्टोन, शॉट पुट, टग ऑफ़ वॉर, योगा, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉडी बिल्डिंग, तथा को-करिकुलर गतिविधि में पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली, स्लोगन लेखन, कैलीग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, स्टोन पेंटिंग जैसे खेलों के साथ-साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से फ्री हेल्थ चेक कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसी के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में दिनांक 8 फरवरी को एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस नेक काम के लिए सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्साल्य सहारनपुर से 15 सदस्यीय टीम पूर्ण सहयोग कर रही है। बाबूजी के जन्मदिन पर एक सर्वमानव सभा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है जिनमे अनेक धर्मो के अनुयायी व गणमान्य शामिल होंगे। संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी का जीवन मानवता की सेवा में सदैव समर्पित रहा है, ऐसे में उनके जन्मदिन पर सर्वमानव सभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी कार्यक्रम के सन्दर्भ में विभिन्न जानकारी देते हुए बताया की, प्रेरणा दिवस के अंतर्गत प्रतिवर्ष छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने का एक सकारात्मक कार्य किया जाता है, जिससे छात्रों को न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनने का मौका मिलता है। यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होता है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सभी शिक्षकगणों में बड़ा उत्साह एवं जिज्ञासा दिख रही है।