एकल अभियान के तत्वावधान में आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं
- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते एकल अभियान के सम्भाग पदाधिकारी।
सहारनपुर। एकल अभियान संभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि एकल अभियान के तत्वावधान में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खेलों में रूचि रखने वाले गरीब बच्चों की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।
सुनील गुप्ता आज यहां सम्भाग कार्यालय में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एकल अभियान सम्भाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 2470 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कार को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 35 वर्ष से पंचमुखी शिक्षा योजना के अंतर्गत लगातार काम कर रहा है। पिछले वर्ष से एकल अभियान के तत्वावधान में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों में रूचि रखने वाले गरीब बच्चे जिन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता, अभियान ऐसे प्रतिभागियों को खोजकर प्रतियोगिताएं आयोजित कराता है। इसी कड़ी में 19 से 22 जनवरी तक राष्ट्रीय खेल समारोह सम्पन्न होगा। इसी क्रम में 5 नवम्बर को गांव, ब्लाक व जिलास्तर से फाइनल प्रतियोगिता सहारनपुर के डा. बी. आर. अम्बेडकर स्टेडियम में होगी जिसमें इस वर्ष के सम्भाग स्तरीय खेलकूद का समारोह सम्पन्न होगा। वार्ता के दौरान समिति सचिव डी. के. बंसल, भाग अध्यक्ष़्ा अनिल तूली, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, एकल ग्राम संगठन अध्यक्ष राकेश सैनी, समिति सचिव आदेश जिंदल, प्रभाग अभियान प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, सम्भाग संगठन मंत्री रणजीत सिंह, सम्भाग कार्यालय प्रमुख गप्पू लाल आदि मौजूद रहे।