बच्चों व बालिकाओं से संबंधित अपराधों में अभियुक्त के विरूद्ध शीघ्रता से कानूनी कार्यवाही की जाए
सहारनपुर [24CN] । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ सिविल जज (सीडी) हृषीकेश पाण्डेय द्वारा सखी वन स्टाप सेन्टर का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सखी-वन स्टाप सेन्टर, सहारनपुर के कार्यालय, आश्रय गृह, किचन, कांउसलिंग रूम ,साफ सफाई, व मेडिकल रूम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
हृषीकेश पाण्डेय ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षध्जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज सखी वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान सेन्टर मैनेजर सुश्री सरिता सैनी द्वारा बताया गया कि गत माह वन स्टाप सेन्टर पर केसों की संख्या 16 थी जिमसें से घरेलू हिंसा के 11, लैंगिक उत्पीडऩ का 1, मिसिंग चाइल्ड का 1, दहेज उत्पीडऩ का 1, बालिका के घर से पलायन करने का 1 तथा 1 केस प्रोपर्टी से सम्बन्धित था। उन्होने यह भी बताया कि 15 जून 2021 को रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, रामपुर मनिहारान पर 6 वर्षीय बालिका इन्दू पुत्री श्रीमती कमला (मूक बधिर) के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना घटित हुई जिसमें एफआईआर संख्या-03/2021, थाना जीआरपी शामली में दर्ज की गयी है। सखी-वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से बालिका का ईलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में अभियुक्त के विरूद्व शीघ्र अतिशीघ्र कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। श्री पाण्डेय द्वारा वर्चुअल माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें पोक्सो एक्ट व महिलाओं के अधिकार के विषय में आवश्यक कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति होने वाले अपराधो के प्रति सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान सेन्टर मैनेजर श्रीमती सरीता सैनी, साइको सोशल काउंसलर सुश्री नियतांक चौधरी, श्रीमती अन्नू शर्मा, स्टॉफ नर्स व मल्टी टास्किंग स्टॉफ उपस्थित रहा।