तेज रफ़्तार बाइक ने युवक को टक्कर मारी

नकुड़(इंद्रेश) 29 अगस्त। निकट तेज़ रफ़्तार बाईक सवार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने घायल को सहारनपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बीती रात कस्बे के बीआरसी के निकट नकुड़ बस स्टैंड की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार बिना नम्बर की स्प्लेंडर प्लस बाईक सवार युवक ने नई बस्ती निवासी राशिद को ज़ोरदार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक उक्त बाईक पर तीन युवक सवार थे। जिसमें से एक युवक मौक़े से फ़रार हो गया। जबकि दो युवक को राहगीरों ने पकड़कर डायल 112 को सौंप दिया।

घायल के परिजनों ने बताया कि राशिद सहारनपुर के मैडिग्राम हॉस्पिटल में एडमिट है। जहां पर उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार चालक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का आरोप था कि बाइक सवार दो युवकों को पब्लिक ने पकड़कर 112 पुलिस को सौंपा था। जबकि पुलिस ने दोनों युवकों भगा दिया।