शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की नेत्रों की जांच

- सहारनपुर में नि:शुल्क जांच शिविर का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा रोगियों की आंखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई व चश्मे वितरित किए गए। जनता रोड प्रीत विहार कालोनी स्थित रोशनी आई बैंक के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व समाजसेवी जूही अंजुम ने किया।
एपीजे उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था इस तरह के शिविर प्रत्येक माह लगाएगी जिससे गरीब, बेसहारा व असहाय लोगों को आंखों का उपचार मिल सके और वह नि:शुल्क उपचार कराकर अपनी आंखों की रोशनी बचा सके। शिविर में डा. प्राची अग्रवाल व डा. कुलदीप सिंह ने रोगियों की आंखों की नि:शुल्क जांच की। इस दौरान अशोक कुमार जैन, शंकर अरोड़ा, सूरज जैन, अश्विनी सुखीजा, विजय कालड़ा, शरद भार्गव आदि मौजूद रहे।