09 अप्रैल से जनपद की स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेष अन्तरा दिवस मनाया जायेंगा
सहारनपुर [24CN] जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ-साथ परिवार नियोजन को बढावा देने के लिए 09 अप्रैल से जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेष अन्तरा दिवस मनाया जायेगा। इस दिन महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधन इंजेक्शन अन्तरा की सेवा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक ब्लाक में कम से कम 100 अन्तरा डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 विक्रम सिंह पुण्डीर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा जनपद में कोरोना काल में परिवार नियोजन को बढावा देने के लिए 09 अपै्रल को विशेष अन्तरा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा महिलाओं को अनचाहे गर्भधारण के कारण खून की कमी हो जाती है, जिस कारण मातृ एवं शिशु मृत्युदर में वृद्धि हो रही है। अन्तरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये एक सुरक्षित विकल्प है। इसके प्रति नये दंपति सहित महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि अन्तरा इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाया जा सकता है। महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये अन्तरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरूआत की गयी है।
डा0 विक्रम सिंह पुण्डीर ने कहा कि महिलाएं टोल फ्री अन्तरा केयर लाइन नम्बर 1800 1033 044 के जरिये इससे आसानी से जुड सकती है। उन्होने कहा अन्तरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है जिसे वह किसी से भी पूछने में हिचकिचाती है। ऐसे में इस टोल फ्री नम्बर से बडी आसानी हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती है। उन्होने कहा टोल फ्री नम्बर डायल करने पर अन्तरा से जुडी हर समस्या पर उचित सलाह परामर्शदाता से आसानी से मिल जाती है। टोल फ्री नम्बर पर की गयी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती है। अन्तरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिला को अंतरा केयर लाइन पर अपने को पंजीकृत करवाना आवश्यक है। ताकि उन्हे बाद में समय पर ही इंजेक्शन संबंधी परामर्श की सुविधा मिलती रहे।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलवायी जाती है। टोल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह प्रातः 08 बजे से रात्री 09 बजे तक उपलब्ध होगी। उन्होने कहा परिवान नियोजन कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिस पर विशेष ध्यान देने से केवल परिवार और समाज की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार ही नहीं होता है अपितु राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है।