प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह

सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में कल (आज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंचकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपाइयों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 14 फरवरी को जनपद सहारनपुर की सभी सातों विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद करेंगे। उत्तर प्रदेश में पुन: सत्ता हासिल करने के लिए मैदान में उतरी भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में कल (आज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून स्थित रिमाउंट डिपो के मैदान पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक ओर जहां सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री की रैली में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके मद्देनजर वाहनों का रूट का डायवर्जन भी किया गया है। प्रधानमंत्री की रैली में जनपद की सातों विधानसभा सीटों के लोगों के पहुंचने के चलते रैली स्थल पर विशाल पंडाल तैयार किया गया है।

आज एसएसपी आकाश तोमर ने प्रस्तावित रैली स्थल पर पहुंचकर एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला सहकारी बैंक के निदेशक राजसिंह माजरा, भाजपा नेता शशि वालिया भी मौजूद रहे।