दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान 27 नवम्बर को

सहारनपुर [24CN]। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन संबंधित मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथि 27 नवम्बर निर्धारित है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने आज यहां यहा जानकारी दी। उन्होने कहा कि ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों या हो जायेंगे और उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं तथा वह भारत के नागरिक है और उस स्थान के सामान्य निवासी है, वह अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रारूप-6 पासपोर्ट साईज फोटो, पते व उम्र सर्टिफिकेट सहित, नाम कटवाने के लिए प्रारूप-7, नाम में संसोधन के लिए प्रारूप-8 तथा एक ही विधानसभा में एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानान्तरित कराने के लिए प्रारूप-8क में आवेदन आलेख्य प्रकाशन अवधि में संबंधित बी0एल0ओ0 अथवा अपने मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी का दे सकते है।

डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य चैक कर लें तथा निर्वाचक नामावली को स्वच्छ, शुद्ध एवं अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Jamia Tibbia