आईएमए सहारनपुर द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु शुरू की गई विशेष शिविर श्रृंखला

आईएमए सहारनपुर द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु शुरू की गई विशेष शिविर श्रृंखला
  • सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक एवं पुलिस अधिकारी।

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आशीष तिवारी से हुई वार्ता के पश्चात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिले के प्रत्येक थाने में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की विशेष श्रृंखला की शुरुआत की है। इन शिविरों का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला प्रत्येक रविवार को जिले के अलग-अलग थानों में आयोजित की जाएगी। श्रृंखला का पहला शिविर थाना मंडी, में 26 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई।

आईएमए सहारनपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस फोर्स शहर और चिकित्सकों की सुरक्षा में दिन-रात कार्यरत रहती है।  इस अवसर पर डॉ. नीरज आर्य और डॉ. अनुपम मलिक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को समय-समय पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी संभावित बीमारी का समय रहते पता लगाया जा सके और उसका उपचार किया जा सके। आईएमए के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने पुलिसकर्मियों का व्यापक पैथोलॉजिकल टेस्ट, ईसीजी तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच की।

पुलिसकर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक अत्यंत उपयोगी कदम बताया। इस शिविर में डॉ. कलीम अहमद, डॉ. प्रशांत खन्ना, डॉ. नरेश नौसरान, डॉ. सुभाष सहगल, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. रविकांत निरंकारी, डॉ. रिकी चैधरी, डॉ. निशांत सक्सेना, डॉ. अमित पांडे, डॉ. रवि ठक्कर तथा रविन्द्र राणा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *