अपराध पर अंकुश व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई विशेष कार्रवाई

अपराध पर अंकुश व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई विशेष कार्रवाई
  • सहारनपुर में वाहनों की चैकिंग करती पुलिस।

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रक अभियानों के तहत आज एक व्यापक नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। वर्तमान परिस्थितियों एवं संभावित आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के दृष्टिगत बनाई गई इस विशेष कार्ययोजना का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा जनपद में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाना रहा। आज  को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जनपद सहारनपुर के नगर क्षेत्र, ग्रामीण इलाकों तथा अन्तरजनपदीयध्अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की गहन तलाशी एवं सत्यापन किया गया। पुलिस टीमों ने संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी एवं इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर विशेष सतर्कता बरती। थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक गश्त एवं समन्वय को और मजबूत किया गया। अभियान के दौरान जनपद की सभी सीमाओं को अस्थायी रूप से सील कर रणनीतिक नाकाबंदी लागू की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना तथा आम जनता में भरोसा और सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना रहा। पुलिस प्रशासन ने आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रखने की बात कही है।