सपाइयों ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल

सपाइयों ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल
  • कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते अतिथिगण

देवबंद [24CN]:  नगर के मौहल्ला  कोहला बस्ती में सपाइयों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कडाके की ठंड से बचाव के लिये कंबल वितरित किये गये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव मजाहिर राना एडवोकेट ने कहा कि सपा गरीब पिछड़े सभी वर्गों को सम्मान और समानता का अधिकार दिलाने की पार्टी है। राणा ने कहा कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में किसानों व्यापारियों मजदूरों बेरोजगारों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई और और महिलाओं को नारी शक्ति और शादी विवाह के लिए आर्थिक मदद दी साथ ही साथ छात्रों को लैपटॉप दिये और सुरक्षा के लिए यूपी 100 चलाकर सड़कों पर हो रही घटनाओं को कम करने काम किया।

हाजी वाजिद अली ने कहा कि जनपद सहारनपुर के सातों विधानसभा समाजवादी पार्टी अपने बलबूते कार्यकर्ताओं के दम पर जिताने का काम करेंगे और अखिलेश यादव  को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर इरफान अली कुरैशी, वरिष्ठ सपा नेता राव कारी साजिद, हाजी वाजिद अली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम सयोजक गुलफाम अंसारी, असद कुरेशी ,मौलवी इंतजार, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप  चौधरी ने किया।