सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा पर भडक़े सपाई

- सहारनपुर में डीआईजी को ज्ञापन देने जाता समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर। सांसद चैधरी इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उप महानिरीक्षक सहारनपुर मंडल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। आज सपा महानगर प्रभारी एंव पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेत्तृव में एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी अभिषेक सिंह व वरिठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिला।
पार्षद अभिशेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि सांसद इकरा हसन हमेशा सभी वर्गों का सम्मान करती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ असामाजिक तत्व उनके और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह न केवल सांसद का, बल्कि संपूर्ण महिला समाज का अपमान है। 1 अक्टूबर की रात रोहित नामक व्यक्ति ने 20-25 लोगों के साथ मिलकर सांसद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जिले का अमन-चैन बिगाडऩे का प्रयास किया। ऐसे लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा कि उक्त व्यक्ति लगातार जनप्रतिनिधियों के विरोध में अपमानजनक टिप्पणी करता आ रहा है। इस व्यक्ति और उसके गिरोह पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष उसामा गाड़ा और युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष वासिल तोमर ने कहा कि इकरा हसन की जीत कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही और वह असामाजिक तत्वों के सहारे उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। एडवोकेट परवेज हसन और प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ एडवोकेट जमाल साबरी ने कहा कि कानून तोडऩे वालों पर केवल खानापूर्ति नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि संबंधित व्यक्ति और उसके साथियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज मदनुकि, मुबारिक हसन, बिलाल प्रधान, राजू सिंह, जे पी सिंह, रोहित, मूलचंद, अनुज सलाहपुर, अंकुश राठी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।