अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गिरा सपा कार्यकर्ता, बाल-बाल बचा

- कई बार हमारा उत्साह हमें कितना भारी पड़ता है यह हम अपने निजी अनुभव और रोजाना आने वाली खबरों में भी देखते हैं। बात अगर सेल्फी की करें तो आजकल लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान के बारे में भी खयाल नहीं करते। ऐसा ही वाकया बुधवार को गाजियाबाद में हुआ जब एक सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव संग सेल्फी के चक्कर में रोड पर गिर गया।
गाजियाबाद । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को मेरठ जाते वक्त डीएमई पर डासना स्थित टोल बूथ के पास रुके। इस दौरान वह कार में बैठे रहे, सपा कार्यकर्ता सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंच गए।
इस दौरान कार आगे बढ़ी और एक सपा कार्यकर्ता नीचे गिर गया। गनीमत रही कि वह कार के नीचे नहीं आया, वरना हादसे में जख्मी हो सकता था।
इस दौरान अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए वहां पर रुके अन्य सपा नेता भी अखिलेश यादव से न मिल पाने पर मायूस हुए।
