सपाइयों ने किया सपा सुप्रीमो की घोषणा का स्वागत
- सहारनपुर में सपा की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की बैठक में उत्तराखंड के सिलकयारा में टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा 1-1 लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा का स्वागत किया गया तथा केंद्र सरकार से सभी मजदूरों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि उत्तराखंड के सिलकयारा में सुरंग से सकुशल बाहर आने वाले श्रमिकों की परेशानी को समझते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उनका यह निर्णय स्वागत योग्य है। पार्षद फहाद सलीम व वरिष्ठ नेता चै. जुमला सिंह ने कहा कि रेट हॉल माइनिंग के जरिए बाहर निकालने वाले रेट माइनर्स को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता समाजवादी पार्टी दे रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को भी उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि रोजी-रोटी के लिए मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं।
जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी व किरण पाल राणा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर हैं। हमें जनता के बीच इन सामाजिक मुद्दों को लेकर जाना होगा और सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच उजागर करना होगा। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन लता, वेदपाल पटनी, विशाल यादव, वासिल तोमर, श्रीमती राजदा, विनोद कुमार, कयूम धोबी, मौ. उस्मान, असद खान आदि मौजूद रहे।