सपाइयों ने महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में निकाला रोड शो

सपाइयों ने महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में निकाला रोड शो
  • सहारनपुर में चुनावी की सभा को सम्बोधित करते सपा के देहात विधायक आशु मलिक।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सहारनपुर नगर निगम के सपा के महापौर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड शो निकालकर सपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक, बेहट विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन व मजाहिर हसन राणा के नेतृत्व में मंडी समिति रोड स्थित सपा के चुनाव कार्यालजय पर एकत्र हुए जहां से वे बाइक रैली के रूप में रोड शो निकालते हुए सपा प्रत्याशी नूर हसन मलिक व पार्षद पद के प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।

इससे पूर्व मानकमऊ, दाबकी जुनारदार, रांघड़ो का पुल व छिपियान में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक आशु मलिक ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति को समाप्त कर महानगर का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है जिससे बुनियादी जरूरतों को हल कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए हमें अपने मत का सही प्रयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करती रही है। उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है ताकि नगर का विकास और बुनियादी समस्याओं का हल कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए सभी को मजबूत से चुनाव में सहयोग करना होगा। पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, विधायक उमर अली खान, पूर्व मंत्री सरफराज खान, एमएलसी शाहनवाज खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली, मजाहिर हसन मुखिया, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, मजाहिर राणा ने कहा कि फिर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है। हमें अपने अस्तित्व को बचाना होगा जो केवल वोट से ही संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में विघटन पैदा करने वाली शक्तियों को रोकने की जरूरत है। उन्होंने जनता से अपने अधिकार एवं मूलभूत सुविधाएं पाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

महापौर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक ने चौकी सराय, नखाशा बाजार व शहीद गंज में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मौ. आजम शाह, हाजी दिलशाद लाडू, उस्मान मुखिया, रोहित राणा, प्रवीण बांदूखेड़ी, हैदर मुखिया, हसीन कुरैशी, विजेश शर्मा, परीक्षित वर्मा, सिद्धार्थ यादव, जुमला सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।