दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाई सपा सुप्रीमो की वैवाहिक वर्षगांठ
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वैवाहिक वर्षगांठ पर दृष्टिबाधित बच्चों को उपहार व मिष्ठान का वितरण किया तथा सपा सुप्रीमो व डिम्पल यादव के सुखी व दीर्घायु जीवन की कामना की।
सपा कार्यकर्ता पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के नेतृत्व में चंदर विहार स्थित दृष्टिबाधित विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व सांसद डिम्पल यादव की शादी की वर्षंगांठ मनाई। इस दौरान फैसल सलमानी ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मजबूती के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कामना को लेकर आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव व डिम्पल यादव की वैवाहिक वर्षगांठ मनाकर उनके सुखी जीवन व दीर्घायु होने की कामना की जा रही है।
जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत यह आयोजन किया गया है क्योंकि सभी लोग सामान्य बच्चों के बीच जाते हैं। जबकि उन्होंने समाज के ऐसे बच्चों को चुना है जो समाज से बिल्कुल अलग रहते हैं।
ऐसे बच्चों को प्रोत्सहन मिलना चाहिए ताकि वह अपने आपको किसी से अलग न समझें। इस दौरान पार्षद फहाद सलीम, विशाल यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव अंजू रानी, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम, उपप्रधानाचार्य राजीव तिवारी, संस्थापक संजय शर्मा के अलावा नेत्रहीन बच्चे, राजीव, मोहित, शुभम, आशीष बालियान, शौर्य, शिवम आदि बच्चे मौजूद रहे।
