अलाव जलाने की मांग को लेकरक सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अलाव जलाने की मांग को लेकरक सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्ता।

रामपुर मनिहारान। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर अध्यक्ष व समाजसेवी जमील फोरमैन के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान तहसील की उपजिलाधिकारी संगीता राघव को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में लगभग दो दर्जन स्थानों पर अलाव जलाए जाने की मांग की।

सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जमील अहमद फोरमैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी संगीता राघव को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की सर्दी व सर्द हवाओं के चलते कस्बावासियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीतलहर से बचने के लिए गुरूद्वारा चौक, पुरानी पुलिस चौक, टाल चौराहा, ईदगाह चौराहा, जामा मस्जिद चौक, अम्बेडकर चौक, गुर्जर चौपाल, रामलीला चौक, महल वाली मस्जिद चौक, मौहल्ला सराय चौक, गंगाराम चौक, घास मंडी चौक, बाईपास तिराहा, पीठ चौराहा, वाल्मीकि बस्ती चौकी, शहरी पुलिस चौक, रेलवे स्टेशन चौक, मंडी समिति चौकी, बस स्टैंड चौक, कुरैशियान चौक, दिगम्बर जैन मंदिर तिराहे पर अलाव जलाए जाने की मांग की।

उन्होंने मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व पर पंजाबी चौक, मौहल्ला इकराम चौक व बाजार कला में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराने हेतु नगर पंचायत को निर्देशित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जोगेंद्र, परवेज, दीक्षित, इस्लाम, कल्लन, ब्रजेश, मनोज आदि शामिल रहे।

Jamia Tibbia