करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक, देशवासियों की सेहत सलामती व सुख शांति की अरदास कर लौटे एस पी सिंह

करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक, देशवासियों की सेहत सलामती व सुख शांति की अरदास कर लौटे एस पी सिंह

ग़ाज़ियाबाद [24CN] :  मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह कल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेक कर व सभी देशवासियों की सेहत सलामती व सुख शान्ति की अरदास कर वापिस आ गए हैं।

यह जानकारी देते हुए व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा सभी देशवासियों की सेहत सलामती व सुख शांति के लिये तथा प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये अरदास की गई । करतारपुर साहिब कोरिडोर को पुनः खोलने पर श्रृंखलाओं में काफ़ी उत्साह है और इसके लिये केन्द्र सरकार का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। अब डेरा बाबा नानक होते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के लिए दर्शन के लिये आ रहें हैं, इसके लिये आनलाइन आवेदन करके प्रकिया पूरी करके अनुमति मिल जाती है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश से संगठन द्वारा सरदार एस पी सिंह सहित पॉच व्यक्तियों को विशेष अनुमति दी गई थी।


विडियों समाचार