समाजसेविका प्रियवंदा राणा के भाजपा में शामिल होने से सपा को झटका

समाजसेविका प्रियवंदा राणा के भाजपा में शामिल होने से सपा को झटका
  • सहारनपुर में भाजपा में शामिल होने वाली समाजसेविका प्रियवंदा राणा का फाइल फोटो।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कद्दावर राजनीतिज्ञ व पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र राणा की बेटी व प्रमुख समाजसेविका प्रियवंदा राणा ने आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के समक्ष समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

प्रियवंदा राणा के भाजपा में शामिल होने से सपा को करारा झटका लगा है। गौरतलब है कि देवबंद विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक व दो बार राज्यमंत्री रहे राजेंद्र राणा की गिनती सहारनपुर जनपद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी। 2002 में बसपा के टिकट पर पहली बार देवबंद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए राजेंद्र राणा ने बसपा से बगावत कर 2003 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनवाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई थी। राजेंद्र राणा 2012 में दूसरी बार देवबंद विधानसभा सीट पर सपा के टिकट पर विधायक बनने पर अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे परंतु 2016 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। राजेंद्र राणा के निधन के बाद देवबंद सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी धर्मपत्नी मीना राणा को प्रत्याशी बनाया था परंतु वह तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी माविया अली से पराजित हो गई थी। सपा ने 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा को चुनाव मैदान में उतारा था परंतु उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा का राजनीतिक वारिश बनने की उधेड़बुन में जुटी उनकी बेटी प्रियवंदा राणा ने बेहट विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाते हुए समर्पण सामाजिक संगठन की स्थापना कर घाड़ क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम किया था जिसके चलते उनकी घाड़ क्षेत्र में उनकी विशेष पहचान बन गई थी। आज प्रियवंदा राणा ने सपा को अलविदा कहकर जिस तरह भाजपा का दामन थामा है उससे एक ओर जहां समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा, वहीं दूसरी ओर भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में देवबंद विधानसभा के साथ-साथ बेहट विधानसभा में इसका लाभ मिलेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे