लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी सपा: सैनी

लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी सपा: सैनी
  • सहारनपुर में सर्किट हाऊस में सपाइयों से संवाद करते विधायक रामअवतार सैनी।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामअवतार सैनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के सहयोग से परचम लहराने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि सपा में ही पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।

विधायक रामअवतार सैनी आज यहां सर्किट हाऊस में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। विधायक श्री सैनी लखनऊ में आगामी 21 अगस्त को समाजवादी पार्टी के बैनर तले आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के सिलसिले में सहारनपुर आए थे जहां उन्होंने सपा पदाधिकारियों के साथ संवाद करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की।

इस दौरान उन्होंने केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए कहा कि दोनों सरकारें एक साजिश के तहत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही हैं। इसीलिए केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना कराने से डर रही हैं क्योंकि यदि पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना हुई तो पिछड़ा वर्ग के सही आंकड़े आने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार को उनकी वास्तविक जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण् निर्धारित करना पड़ेगा।

एक सवाल के जवाब में श्री सैनी ने कहा कि आगामी 21 अगस्त को लखनऊ में आयोजित होने वाला पिछड़ा वर्ग सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के पिछड़ा वर्ग के लोग भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पिछड़ी जातियों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

वार्ता के दौरान वरिष्ठ सपा नेता प्रवीण बांदूखेड़ी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश सैनी बड़कला, संदीप सैनी, मोहित सैनी, अरविंद कुमार, मोनिश कुमार आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार