जमीनी स्तर पर पंचायत चुनाव लड़ेगी सपा: रूद्रसैन
- सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन।
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के समर्पित व मजबूत उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए जीजान से जुट जाएं ताकि जिला पंचायत में सपा का परचम लहराया जा सके।
सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर जनता में उत्साह है तथा जिला पंचायत की सभी 49 सीटों पर सपा के टिकट पर चुनाव लडऩे को लेकर भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं परंतु पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के अनुरूप पार्टी के समर्पित व जिताऊ प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों की वजह से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी से छुटकारा चाहती है। इसलिए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. जगपाल दास गुर्जर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर अभी से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पार्टी हाईकमान जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगा उसे सभी मिलजुलकर विजयी बनाने का काम करेंगे। वरिष्ठ नेता ओमी पंवार एडवोकेट, महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई चरम सीमा पर है। किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है तथा पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं क्योंकि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा नहीं किया है। इसलिए प्रदेश की जनता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की भी अपील की।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी, जिला मीडिया प्रभारी राव वजाहत, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक, हनीफ तेली, सुरेश पुंडीर, शाहिद अंसारी, हसीन कुरैशी, वीरेंद्र तोमर, तुषार गोयल, सचिन चौधरी, वेदपाल पटनी, हाजी इसरार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।