पुण्यतिथि पर सपाईयों ने मुलायम सिंह यादव को किया याद

पुण्यतिथि पर सपाईयों ने मुलायम सिंह यादव को किया याद
  • सहारनपुर में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव  की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपना कर पार्टी को मजबूत कर 2027में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बने का संकल्प लिया। आज अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाध्यक्ष चैधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना कर हमें संरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कभी भी वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की बल्कि सर्व समाज को सम्मान देने का काम किया है। वरिष्ठ नेता साजिद चैधरी व पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि शिक्षकों के हितार्थ कार्य जितने नेताजी ने किए इतिहास में अभी तक उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता परवेज मलिक, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर अब्दुल गफूर, फरहाद आलम गाड़ा, नवाब यादव, जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, मुखिया अच्छन यादव, मोहसिन मलिक, प्रवीण बांदूखेड़ी, मुस्तकीम राणा सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *