वर्ग विशेष के बीएलओ सहायक हटाए जाने पर सपा का विरोध,

वर्ग विशेष के बीएलओ सहायक हटाए जाने पर सपा का विरोध,
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी से मिलने जाता सपा का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर। जनपद की विधानसभा नकुड के ब्लॉक सरसावा में बीएलओ सहायकों को वर्ग विशेष का होने के कारण हटाए जाने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिलाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा एवं पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और होने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन भी दिया जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर कर कार्रवाई की जाने का आश्वासन दिया।

आज जिला अध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा एवं पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी मनीष बंसल से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को अवगत कराया की उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में सुधार आत्मक कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद की विधानसभा नकुड के ब्लॉक सरसावा में 227 पोलिंग बूथ संख्या पर 25 नवंबर 2025 को उप जिला अधिकारी द्वारा बीएलओ सहायकों की सूची जारी की गई थी जिसमें 35 वर्ग विशेष के बीएलओ सहायकों को दायित्व सौंपा गया था, लेकिन 26 नवंबर को जारी दूसरी सूची में उप जिलाधिकारी द्वारा 31 सहायकों को टारगेट करते हुए उन्हें हटा दिया गया जिससे कि मतदाता सूची को प्रभावित किया जा सके और यह असंवैधानिक कार्य भी है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सीधा-सीधा वोट चोरी का मामला है ताकि एक वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाकर उनके नाम सूची से हटा दिए जाएं। जिस पर जिला अधिकारी मनीष बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन भी जिला अधिकारी को दिया। प्रतिनिधिमंडल में भोलू सिंह, राजकुमार, मोहम्मद अली, दिव्यांश, शुभम, फैसल, राजू, मोहम्मद असलम, कमल सिंह, भानू कुमार, जोरावर सिंह, राजपाल, गौरव तोमर, शुभम सक्सेना, मोहम्मद अनस, हजीब गाड़ा, अली प्रधान, हसीन मलिक, नसीम सलमानी, अंकुश एवं रोहित सहित आदि शामिल रहे।


Leave a Reply