सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ABVP पर कसा तंज, ओपी राजभर मामले पर भी बोले

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ABVP पर कसा तंज, ओपी राजभर मामले पर भी बोले

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेंस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। एबीवीपी के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश में नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन हो। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। संगठन से जुड़े बच्चों को दुख इसलिए भी होगा क्योंकि अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई चला है, वो दुख पहुंचा रहा होगा। ये परिषद और वाहिनी की लड़ाई है। जो कुर्सी पर बैठे हैं, वो बीजेपी के सदस्य नहीं रहे।’

 सरकार की जिम्मेदारी सुरक्षा देना- अखिलेश यादव

ओपी राजभर मामले पर अखिलेश यादव बोले इस मामले पर मुझे कुछ कहना नहीं है। उनमें थोड़ा सा सम्मान है, वो विचार करें। अगर हम बोले तो वो उसको भी कैश करा लेंगे। पंचायत से PWD मिल जाएंगे। हमारे बोलने की भी कीमत ले लेंगे। सरकार की जिम्मेदारी सुरक्षा देना है। बीजेपी के एजेंडे में नौकरी नहीं है।

केतकी सिंह पर भी अखिलेश यादव

बीजेपी विधायक केतकी सिंह पर अखिलेश यादव बोले, ‘कितना दुख है अपनी बेटी का उन्हें दूसरों की बेटी का दुःख भी होना चाहिए। सरकार को उससे ज्यादा दुख होना चाहिए। टोटी चोरी का आरोप लगा हम पर, मैं इस बात को कभी नहीं भूलूंगा। ये सरकार भी जान ले और सरकार चलाने वाले भी जान ले।’

अखबार ने किया स्टिंग ऑपरेशन

अखिलेश ने कहा, ‘अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया है, उसमें पता चला हमें कि इसमें IAS अवनीश अवस्थी है, उन्होंने ये कांड कराया था।  एक अधिकारी भाग गया। एक ओएसडी कौशिक है, उसकी हाइट डस्टबिन जितनी है। मैं ये बात कभी नहीं भूल सकता।’