सपा एमएलसी ने सुनीं जनसमस्याएं

सपा एमएलसी ने सुनीं जनसमस्याएं
  • सहारनपुर में सपा कार्यालय पर जनसमस्या सुनते एमएलसी शाहनवाज खान।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाहनवाज खान ने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग त्रस्त है और निकाय चुनाव में जनता इसका जवाब देने का काम करें। एमएलसी शाहनवाज खान अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जन समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने समस्याएं सुनते हुए कहा कि हर वर्ग सरकार से पीडि़त हैं और वह सरकार से निजात चाहता है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जगजाहिर करने काम करें। उ

न्होने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है और सुरक्षा के नाम पर हिंदू मुस्लिम के बीच खाई खोदने का काम किया जा रहा है जो भविष्य के लिए अत्यधिक खतरनाक साबित होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में सभी वर्गों को न्याय मिल रहा था तो रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे थे। शिक्षा स्वास्थ्य जैसी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा था। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज है केवल सरकारी आंकड़ों में ही अपराध कम दर्शाया जा रहे हैं, जबकि अपराधी लगातार बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए ताकि प्रत्येक बूथ पर पार्टी को जीत मिल सके जिसके लिए सभी लोग चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट जाएं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की ऐसी स्थिति न बनाएं जिससे कि आपसे सौहार्द बिगड़ता हो और एकता अखंडता को खतरा पैदा होता हो। सभी लोग भाईचारा मजबूत बनाने का काम करें। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, इसरार प्रमुख, हसीन कुरेशी, शाहनवाज चांद, अमरीश चौटाला, अदनान चौधरी, बृजपाल शर्मा, राजकुमार उनाली, अमजद, महमूद, लोकेश, सद्दाम मलिक, मंसूर खान, तय्यब, अरशद खान, राशिद, हसन, मुनीर अहमद, सुहैल आदि मौजूद रहे।