प्रतापगढ़ में बंद सरकारी स्कूल में सपा विधायक ने चलवाई ‘PDA पाठशाला’, FIR दर्ज, हेडमास्टर सस्पेंड

प्रतापगढ़ में बंद सरकारी स्कूल में सपा विधायक ने चलवाई ‘PDA पाठशाला’, FIR दर्ज, हेडमास्टर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक और विधानसभा में उप मुख्य सचेतक डॉ. आरके वर्मा को सरकारी स्कूल में PDA पाठशाला आयोजित करना भारी पड़ गया. गौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला में विधायक द्वारा पीडीए पाठशाला शुरू करने और इसका वीडियो वायरल करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर फतनपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 189(2), और 127(2) के तहत सपा विधायक आरके वर्मा, शेर बहादुर यादव, अमरपाल यादव, और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके साथ ही स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, और दो शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी किया गया है.

क्या है मामला?

बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला को स्कूल मर्जर नीति के तहत बंद किया गया था. सपा विधायक आरके वर्मा ने बुधवार को इस बंद स्कूल में पीडीए पाठशाला का आयोजन किया. आरोप है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ स्कूल के गेट का ताला तोड़ा, गांव और आसपास के बच्चों को इकट्ठा किया, और सपा व पीडीए के पोस्टर लगाकर पाठशाला शुरू की.

इस दौरान बच्चों को किताबें, कॉपियां, और पेंसिलें बांटी गईं, और प्रार्थना के साथ कक्षाएं शुरू की गईं. इस आयोजन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

अफवाह फैलाने का मामला दर्ज

खंड शिक्षा अधिकारी गौरा की शिकायत पर पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों पर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग, अवैध रूप से स्कूल में प्रवेश, और स्कूल मर्जर नीति के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया.

ASP (पूर्वी) शैलेंद्र लाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन्होंने जबरन स्कूल में घुसकर बच्चों को इकट्ठा किया और कार्यक्रम आयोजित किया. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

हेडमास्टर निलंबित, शिक्षा मित्रों को नोटिस

जांच में स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया. डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया, और विभागीय जांच शुरू की गई है. इसके अलावा दो शिक्षा मित्रों को पीडीए पाठशाला आयोजन में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. बीएसए ने बताया कि स्कूल मर्जर नीति के तहत बंद स्कूलों में इस तरह के आयोजन अवैध हैं और सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग माना जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *