सपा विधायक ने SDM को जबरन गाड़ी में बैठाया, दी धमकी; सपा कार्यकर्ताओं पर भी आरोप

सपा विधायक ने SDM को जबरन गाड़ी में बैठाया, दी धमकी; सपा कार्यकर्ताओं पर भी आरोप

मऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह पर घोसी में हुई एक घटना को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। यह घटना किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान हुई। सपा ने चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जब लॉटरी सिस्टम से चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह को विजयी घोषित किया गया, तो सपा समर्थक भड़क उठे।

एसडीएम से बदसलूकी का आरोप

इस हंगामे के बीच, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे घोसी के एसडीएम राजेश अग्रवाल के साथ बदसलूकी का आरोप सपा विधायक सुधाकर सिंह पर लगा है। आरोप है कि विधायक ने एसडीएम को जबरन गाड़ी में बैठाया और उन्हें चुप रहने की धमकी दी। विधायक सुधाकर सिंह बार-बार एसडीएम को इशारे में चुप रहने का निर्देश देते हुए, उनके मुंह पर उंगली रखकर धमकी भरे लहजे में बात कर रहे थे। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

सपा कार्यकर्ता का धमकी भरा व्यवहार

घटना यहीं नहीं रुकी। जब एसडीएम गाड़ी में बैठे, तो एक सपा कार्यकर्ता गाड़ी के सामने आकर उन्हें बार-बार धमकाने लगा। वह जोर-जोर से बोल रहा था, “नशा उतर जाई,” यानी सब नशा उतर जाएगा। यह घटना भी कैमरों में कैद हो गई, जिससे एसडीएम के साथ बदसलूकी और धमकी की पुष्टि होती है।

पुलिस जांच में जुटी

यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सपा विधायक और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपों की पुष्टि के लिए वीडियो फुटेज की भी जांच की जा रही है।


विडियों समाचार