सपा लोहिया वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते सपा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN]। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित सरकारी भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए विज्ञापन पट के विरोध में मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर विज्ञापन पट को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई।
सपा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो विज्ञापन पट लगाया गया है, वह उचित नहीं है। उनका कहना था कि विज्ञापन पट में लाल टोपी लगाए नेता या कार्यकर्ता को दर्शाया गया है। भाजपा को उसका नाम उल्लिखित करना चाहिए था क्योंकि यह समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुर्भावना का संकेत है जिससे सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने विज्ञापन पट में दर्शाए गए दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी सार्वजनिक करने के साथ-साथ विज्ञापन पट को तत्काल हटाए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि विज्ञापन पट पर दर्शाए गए व्यक्ति अधिकारी व ठेकेदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता तो भाजपा को इस विज्ञापन पट के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में सचिन शर्मा, नवाब अली, विशु त्यागी, नितिन, मोहित त्यागी, सोनू, इरशाद सलमानी, राशिद, दिलशाद, शमशाद, नितिन ग्रेवाल, आसिफ आदि मौजूद रहे।