सपा नेता गुलशन यादव को तगड़ा झटका, कुर्क होगी सात करोड़ की संपत्ति… गैंगस्टर समेत 53 क्राइम केस

सपा नेता गुलशन यादव को तगड़ा झटका, कुर्क होगी सात करोड़ की संपत्ति… गैंगस्टर समेत 53 क्राइम केस
प्रतापगढ़। पुलिस सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर कानून का शिकंजा कसने जा रही है। काफी दिनों से फरार गुलशन की सात करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति कुर्क होगी। गैंगस्टर समेत इस पर 53 क्राइम केस चल रहे हैं। कुर्की का आदेश मंगलवार को डीएम की कोर्ट ने जारी किया है।

यह है पूरा मामला

टॉप टेन माफिया सूची में शामिल गुलशन के खिलाफ जारी इस आदेश में कहा गया है कि समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई के क्रम में गैंग लीडर गुलशन यादव के विरुद्ध यह कठोर कदम उठाया गया है।इसके अंतर्गत उसके लग्जरी वाहन, आवासीय जमीन तथा बैंक खाता आदि को कुर्क किया जाएगा। यह सब संपत्ति कुल 7,00,15,502.33 रुपये की है, जो आपराधिक कृत्य करके अवैध स्रोतों से अर्जित है।

मऊदारा मानिकपुर के रहने वाले गुलशन को काफी दिनों से पुलिस तलाश रही है। उसके भाई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर भी कई केस दर्ज हैं। वह इन दिनों कासगंज जिला कारागार में बंद है।

Jamia Tibbia