सपा सुप्रीमो से मिले जीआई सर्वे टैक्स के विरोध में सपा नेता

सपा सुप्रीमो से मिले जीआई सर्वे टैक्स के विरोध में सपा नेता
  • सहारनपुर में जीआई सर्वे टैक्स के सम्बंध में सपा सुप्रीमो को ज्ञापन सौंपते सपाई।

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा किए जा रहे जियोग्राफिक इन्फोर्मेशन सिस्टम (जीआई) सर्वे के जरिए गृहकर और जलकर में भारी वृद्धि के विरोध में समाजवादी पार्टी नेताओं का विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में सपा के सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा तथा जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम ने शासनादेश के आधार पर एक निजी कंपनी से सैटेलाइट बेस्ड जीआईएस सर्वे करवाया है, जिसके आधार पर टैक्स में असामान्य और अनुचित बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे सहारनपुर के गृहकर और जलकर करदाताओं पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ा है। सपा नेताओं ने बताया कि पार्टी इस जनविरोधी निर्णय का शुरू से विरोध कर रही है और नगर निगम में कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं।

अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि यह काला टैक्स कानूनष् सहारनपुर की जनता पर जबरन थोपा गया है और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। नगर निगम के कर्मचारी टैक्स कम करने के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं और अवैध धन उगाही की शिकायतें मिल रही हैं। फैसल सलमानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही इस मुद्दे पर जनता की आवाज को मजबूती से उठा रही है। सपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि सपा हर परिथिति में जनता के साथ खड़ी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *