भाजपा सरकार की तानाशाही का अंत करने के लिए सपा ही एकमात्र विकल्प: चौधरी इंद्रसेन

भाजपा सरकार की तानाशाही का अंत करने के लिए सपा ही एकमात्र विकल्प: चौधरी इंद्रसेन
  • सहारनपुर के ग्राम मिरगपुर में आयोजित सभा में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी पार्टी के गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन और उनके पुत्र परीक्षित चौधरी ने सपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए दिन रात काम करके पार्टी को मजबूत बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

देवबंद विधानसभा क्षेत्रांतर्गत गांव मिरगपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी इंद्रसेन ने कहा कि वर्तमान सरकार की तानाशाही को समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसान, मजदूर, युवा वर्ग, छोटे व्यापारी, पिछड़ों के साथ इस सरकार में अन्याय हो रहा है। उससे मुक्ति पाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को जिताने का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि इस बार जनपद की सभी 7 विधानसभाओं में सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाकर एक नया अध्याय लिखने का काम जनपद की जनता करेगी। मिरगपुर वासियों ने चौधरी इंद्रसेन को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी बंधुओं के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन किया जाएगा और आसपास के क्षेत्रों में भी समाजवादी पार्टी को ही पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। युवा सपा नेता परीक्षित चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार से युवा रोजगार ना मिलने की वजह से परेशान है।

उन्होंने कहा की भारी संख्या में युवा समाजवादी पार्टी के साथ जुड रहा है और 2022 के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश में एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। चौधरी इंद्रसेन और उनके पुत्र परीक्षित चौधरी ने देवबंद पहुंचकर समाजवादी पार्टी के लिए दिन-रात कार्य कर रहे सपा नेता प्रदीप चौधरी के आवास पर भी अपने समर्थकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौधरी व अध्यक्षता विक्रम प्रधान ने की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, सुरेश पाल सिंह, सकुरा प्रधान, परविंद्र चेयरमैन, सुरेंद्र सिंह, सतीश, ऋषि पाल प्रधान, रफल सिंह, विनोद,अर्जुन सिंह, कुलदीप, मुन्नू चौधरी, महीपाल सिंह, शिवचरण, नरेंद्र, मांगेराम, अमित, संजीव, अजीत,कृष्णपाल, सुशील, अरुण, सहदेव, ओमी पंवार, कल्याण सिंह, समय सिंह, जयद्रथ, देवेंद्र सिंह एडवोकेट सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


विडियों समाचार