सांसद इकरा हसन के साथ दुव्र्यवहार पर सपा ने जताया रोष

- सहारनपुर में मंडलायुक्त को ज्ञापन देने जाते सपाई।
सहारनपुर। कैराना लोकसभा क्षेत्र की सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा की गई अभद्रता को लेकर समाजवादी पार्टी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलायुक्त अटल कुमार राय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत 1 जुलाई को सांसद इकरा हसन पूर्व सूचना देने के बाद नगर पंचायत छुटमलपुर की अध्यक्ष श्रीमती शमा परवीन के साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से मिलने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुँची थीं, परंतु निर्धारित समय पर भी अधिकारी न तो कार्यालय में उपस्थित थे और न ही उन्होंने सांसद के फोन कॉल का उत्तर दिया।
जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि दो घंटे की लंबी प्रतीक्षा के बाद जब अधिकारी उपस्थित हुए तो सांसद द्वारा विषय उठाए जाने पर उन्होंने न केवल टालमटोल किया बल्कि एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया। जब सांसद ने इस पर आपत्ति जताई तो अधिकारी ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने और जहां चाहो, शिकायत कर लो जैसे शब्दों से अपमानित किया। प्रदेश सचिव मजिहर राणा, प्रदेश सचिव पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप एवं प्रदेश सचिन रूही अंजुम, महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने कहा कि इस घटना को सांसद के विशेषाधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह न केवल लोकसभा सांसद का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है।
उन्होंने मंडलायुक्त से मांग की कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन को संस्तुति भेजकर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी लोकसेवक जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार न कर सके। ज्ञापन देने वालों वरिष्ठ सपा नेता साजिद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, वरिष्ठ नेता मोनिस, चौधरी सलीम अख्तर, चौधरी अब्दुल गफूर, फरहाद आलम गाड़ा, अनुज मदनूकी, इसरार चौधरी, विलास राणा, मोहसिन मलिक, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, पार्षद फहाद सलीम, पार्षद अहमद मलिक, चौधरी नियाज, गुलशन खान, महजबी खान, जमाल साबरी, काशिफ अल्वी, उस्मान गाड़ा शामिल रहे।