डीआईजी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
- सहारनपुर में गैंगस्टर के मामले में डीआईजी से मिलने जाते सपा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कैराना लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद व विधायक नाहिद हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए गैंगस्टर के मामले में सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर गैंगस्टर के मुकदमे को निरस्त कराए जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग व पूर्व एमएलसी उमर अली खान के संयुक्त नेतृत्व में एकत्र होकर डीआईजी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सपा की कैराना लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रही श्रीमती तबस्स्सुम हसन व वर्तमान विधायक नाहिद हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ राजनीति द्वेष के कारण गलत तथ्यों के आधार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।उनका कहना था कि गैंगस्टर में निरूद्ध की गई पूर्व सांसद श्रीमती तबस्सुम हसन के खिलाफ पहले कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था। उसके बावजूद उनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करना भाजपा सरकार की अपने विरोधियों पर दमन व उत्पीडऩ की पराकाष्ठा है। उन्होंने डीआईजी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर गैंगस्टर के मामले को समाप्त कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, पूर्व विधायक माविया अली, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सपा महानगर अध्यक्ष मो. आजम शाह, सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित गुर्जर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा, अब्दुल गफूर, जसवीर वाल्मीकि, रामकुमार विश्वकर्मा, परीक्षित वर्मा, वासिल तोमर, सलीम अख्तर आदि शामिल रहे।