एसपी देहात ने लिया बाला सुंदरी मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
- सहारनपुर में देवबंद स्थित बाला सुंदरी मेले की तैयारियों का जायजा लेते एसपी देहात सागर जैन।
देवबंद। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने आज देवबंद में आयोजित होने वाले बाला सुंदरी मेले व विश्व प्रसिद्ध रशीदिया मस्जिद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन आज एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर देवबंद पहुंचे जहां उन्होंने रमजान माह के पहले शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध रसीदिया मस्जिद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद एसपी देहात श्री सागर देवीकुंड में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बाला सुंदरी मेले में पहुंचे जहां उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा सम्बंधी बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ देवबंद रामकरण सिंह व कोतवाली प्रभारी एच. एन. सिंह भी मौजूद रहे।
