सपा-कांग्रेस-आप का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला, की शेखपुरा प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग

सपा-कांग्रेस-आप का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला, की शेखपुरा प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग
  • सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाता सपा, कांग्रेस व आप का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर। शेखपुरा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने एवं निर्दोषों के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने की मांग को लेकर आज सपा कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।

आज पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान विधायक उमर अली कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह  नेतृत्व में सपा कांग्रेस एवं आप का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस लाइन पहुंचा और शेखपुरा में उपद्रव के पश्चात पुलिस कार्रवाई के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने एस एस पी रोहित सजवान से कहा कि मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किए गए प्रदर्शन में मचे उपद्रव की सभी एक स्वर में निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि भीड़ को उकसाने वालों की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में हर किसी को अपनी अभिव्यक्ति व्यस्त करने की आजादी है और उसी के तहत है लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और किसी भी निर्दोष को प्रताड़ित ने किया जाए। उन्होंने कहा की हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की जाए लेकिन उनकी आड़ में निर्दोषों को फसाया ना जाए। प्रतिनिधि मंडल को एसएसपी रोहित सजवान ने आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की निश्चित जांच होगी और किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिला अध्यक्ष चैधरी अब्दुल वाहिद, आम आदमी पार्टी के नेता योगेश दहिया, चैधरी अब्दुल गफूर,पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, सपा के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम, प्रवीण बंधु खेड़ी, हस्सानअहमद ,कुर्बान चैधरी, नाजिम प्रधान,शमीम कुरैशी,बाबू प्रधान समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


विडियों समाचार