महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत: एसपी सिटी

- सहारनपुर में गागलहेड़ी में महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में मौजूद समाज के गणमान्य नागरिक।
गागलहेड़ी। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने वैश्य अग्रवाल समाज के लोगों से महाराजा अग्रसैन द्वारा दिखाए व बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक कस्बा गागलहेड़ी के महाराज अग्रसेन चौक पर आयोजित महाराजा अग्रसेन आरती व माल्यार्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को महाराजा अग्रसेन के बारे में बताना चाहिए ताकि हमारे बच्चे महाराजा अग्रसेन का इतिहास जान सकें तथा उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के लिए कार्य कर सकें। मंडल उपाध्यक्ष अरविंद बंसल, जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अनुपम बंसल व पंकज गर्ग ने भी समाज की एकजुटता पर बल दिया। आरती व माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरांत अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पीजी पायस इंटर कालेज में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान दिनेश बंसल, विशाल बंसल, अनुज बंसल, पुनीत सिंघल, विजय गर्ग, महेश गुप्ता, आदेश गुप्ता, संजय, राजेश, धर्मपाल गुप्ता, डा. मनीष गुप्ता, पंकज सिंघल, संदीप गुप्ता, काक्का, अनिल गुप्ता, जनेश्वर गुप्ता, सुभाष, सुशील कंसल, अशोक, रामकुमार गुप्ता, अमित गर्ग, दुर्गेश गुप्ता, कुसुमाकर गुप्ता, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।