लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सडक़ पर उतरे एसपी सिटी
- सहारनपुर में एसपी सिटी का फाइल फोटो।
सहारनपुर [24CN]। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ सडक़ों पर नजर आए। उन्होंने बिना वजह सडक़ पर घूमने वालों को घरों में रहने की नसीहत दी तथा मॉस्क लगाने के प्रति भी जागरूक किया। गौरतलब है कि जनपद में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनपद में कोरोना संक्रमण की वजह से सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी लोग अभी भी कोरोना के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।
आज पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक अभियान चलाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि केवल आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि केवल सब्जी, फल, दवाई या डाक्टर के पास जाने के लिए ही घरों से निकलें तथा स्वयं को सुरक्षित करें अथवा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।