सपा व्यापार सभा ने सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । सपा व्यापार सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर छोटे एवं मध्यम व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का सर्वाधिक नुकसान व्यापारी वर्ग को झेलना पड़ा था। व्यापारियों का व्यापार बंद हो गया था तथा व्यापारी इससे पूरी तरह उभरा भी नहीं था कि केंद्र सरकार द्वारा विशेषज्ञों एवं अर्थशास्त्रियों की सलाह के बिना तुरंत जीएसटी लागू कर दी गई।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए संशोधन का सही तरीके से अधिकारियों को भी ज्ञान नहीं था फिर इसमें लगभग 970 बार संशोधन किया गया है जो अभी तक सही तरीके से अधिकारियों की समझ में नहीं आ पा रहा है। इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव व्यापारी वर्ग को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल घोषित 20 लाख करोड़ लाख के आर्थिक पैकेज से किसी को कोई लाभ नहीं हुआ है। इस घोषणा का किया हुआ, कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में छोटे दुकानदारों को धोखा मिला है। जबकि चुनिंदा कार्पोरेट घरानों को सभी सहूलियतें देकर उनकी आमदनी दिन दोगुनी-रात चौगुनी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक व्यापारी पिछले कोरोनाकाल से उभरा भी नहीं था कि इसके तुरंत बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया जिससे छोटा व मध्यम व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। इस दौरान मुकेश मानकटाला, सुशील गुप्ता, राकेश वर्मा, हाजी गुलशेर, रविंद्र तोमर, गौरव मदान, विनोद वर्मा, राजकुमार मक्कड़, हाजी शमशेर, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।