सीएम योगी से मिले संजय खोखर के बेटे, हत्या की सीबीआई जांच की मांग, आरोपों से घिरे एसपी बागपत का तबादला

सीएम योगी से मिले संजय खोखर के बेटे, हत्या की सीबीआई जांच की मांग, आरोपों से घिरे एसपी बागपत का तबादला

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के बाद रविवार को के दोनों बेटों ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुकदमे के वादी मनीष खोखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की। उधर, संजय खोखर की हत्या के बाद आरोपों से घिरे एसपी अजय कुमार सिंह का तबादला हो गया है।

रविवार को पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर के दोनों बेटे सांसद सत्यपाल सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने सीएम से यह भी कहा कि पुलिस और कुछ स्थानीय नेताओं ने वारदात के बाद उनसे तहरीर लिखवा ली।
उन्होंने संदेह जताया था, लेकिन उस पर ही नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सीएम से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वह किसी निर्दोष को जेल नहीं जाने देना चाहते।

आरोपो से घिरे एसपी बागपत का मिर्जापुर तबादला
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के बाद आरोपों से घिरे एसपी अजय कुमार सिंह का तबादला हो गया है। उन्हें मिर्जापुर का एसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर में तैनात अभिषेक सिंह को जिले का नया कप्तान बनाया गया है।

बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा ने एसपी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने भी उनकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी।


विडियों समाचार