Sourav Ganguly security: दादा की सुरक्षा में हुआ ये बड़ा बदलाव, बंगाल सरकार ने की घोषणा

Sourav Ganguly security: दादा की सुरक्षा में हुआ ये बड़ा बदलाव, बंगाल सरकार ने की घोषणा

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है। सौरभ की सुरक्षा को वॉय कैटेगरी से बढ़ाकर जेएड कैटेगरी की किया जा रहा है। हालांकि गांगुली की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई भी मांग नहीं की गई थी।

बंगाल सरकार का फैसला-

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने खुद की दादा की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। गांगुली कि सुरक्षा में अब 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। हालांकि इससे पहले तीन पुलिसकर्मी दादा की सुरक्षा में तैनात रहते थे।

बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली-

गांगुली 2019 से बीसीसीआई के साथ जड़े हैं। इस बीच पिछले साल अक्टूबर 2022 में गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि गांगुली के इस्तीफा देने से पहले ही ट्विटर पर गांगुली के पद छोड़ने की खबर वायरल हुई थी, जिससे बाद में जय शाह ने झूठ बताया था

आईपीएल में व्यस्त गांगुली-

गांगुली इन दिनों आईपीएल 2023 में वयस्त हैं। वे दिल्‍ली टीम के लिए डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि टीम ते नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल होने से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।

पंत की गैर-मौजदूगी से दिल्ली को नुकसान-

ऋषभ पंत की गैर- मौजूदगी में दिल्ली की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। इस बीच आज दिल्ली धर्मशाला में पंजाब की टीम के साथ अपना अंतिम मैच खेलने जा रही है। दिल्ली प्वाइंट टेबल में अंतिम स्थान पर कायम है।

पंजाब भी हो सकती हैआईपीएल से बाहर-

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम अगर आज मैच जीत जाती है तो पंजाब की टीम भी आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएगी। हालांकि पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर स्थित है। ऐसे में 2022 की तरह ही गुजरात टाइटंस की टीम 2023 में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

 


विडियों समाचार