पुण्यतिथि पर किया पूर्व सांसद जगपाल सिंह का भावपूर्ण स्मरण

- सहारनपुर में पूर्व सांसद जगपाल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते अनुयायी।
सहारनपुर। प्रख्यात चिंतक व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जगपाल सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व समर्थकों द्वारा उनका भावपूर्ण स्मरण कर नमन किया गया तथा उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण कर समाजोत्थान की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। स्थानीय देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास में पूर्व सांसद जगपाल सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर आयोजित कार्यक्रम में उनके परिजनों व समर्थकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उनकी धर्मपत्नी व रामपुर मनिहरान नगर पंचायत की निवर्तमान श्रीमती शकुंतला सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद जगपाल सिंह सर्वसमाज के मसीहा थे जिन्होंने आजीवन, दलित, शोषित, मजदूर, किसान के उत्पीडऩ के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लडऩे का काम किया। उन्होंने कहा कि चौ. जगपाल सिंह के आदर्शों का अनुसरण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश चौधरी व बसपा नेता विवेककांत सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद जगपाल सिंह ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर सर्वसमाज के उत्पीडऩ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद जगपाल सिंह द्वारा सर्वसमाज के उत्थान की दिशा में जो मिशन चलाया गया था। उसी को आगे बढ़ाते हुए सर्वसमाज की सेवा करने का काम किया जाएगा।
इस दौरान श्रीमती अमन, सिद्धांतकांत, रौनक, अदीरा, जसवंत सिंह, शकील, कर्मवीर, राजकुमार देवबंद, सुभाष, अश्विनी, स्वराज सिंह, सुनीता, राजवीर घसौती, जसवीर सिंह माथूरिया, पूरण नागल, पाल्लाराम बीडीसी, हर्षवद्र्धन, अजय, प्रभात, आदित्यसिंह, शुभम, अरविंद, विजय आदि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।