केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. दरअसल, यह समन अवैध माइनिंग को लेकर पीएमएलए के मामले में भेजा गया है. हेमंत सोरेन को ईडी ने माइनिंग मामले में पूछताछ के लिए आज बुलाया है. वहीं, मुख्यमंत्री को समन भेजने के साथ ही ईडी ने झारखंड डीजीपी को इस केस के सिलसिले में एक लेटर लिखा है, जिसमें 3 नवंबर को सुरक्षा का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है.
CM सोरेन के अवैध माइनिंग मामले को लेकर 10 बड़े अपडेट्स
- ईडी सीएम सोरेन से मनी लान्डरिंग के आरोप में पूछताछ के लिए समन जारी करने का मेन कारण उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामले हैं.
- इसमें मनी लाउंड्रिंग के आरोप में फंसी आईएएस पूजा सिंघल को खान विभाग में नियुक्त करने के अलावा अन्य आरोपी प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित 2 एके-47 और 60 गोलियों के मिलने के संबंध में भी पूछताछ करेगी.
- सीएम सोरेन के विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने रिम्स में भर्ती रहने के दौरान फोन पर अधिकारियों से बातचीत की थी. इसमें सीएम का नाम लेकर अधिकारियों को डराने धमकाने का प्रयास किया था. यह मामला पहले से ईडी के पास है और इसके पुख्ता सबूत भी हैं.
- अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार प्रेम प्रकाश ने पूछताछ के दौरान अपने राजनीतिक संबंधों का भी जिक्र किया था. वहीं, साहिबगंज में छापेमारी के दौरान ईडी ने पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा बरामद किया था. इस लिफाफे में सीएम सोरेन के बैंक खाते का पासबुक, चैकबुक आदि रखा था.
- इसके अलावा पंकज मिश्रा ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए राज्य के कई अधिकारियों को अवैध खनन के दौरान कार्रवाई करने से रोका था. अवैध माइनिंग मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार ने भी पूछताछ के दौरान बरामद 17.49 करोड़ कैश में से ज्यादातर रकम पूजा सिंघल के जरिए मिलने की बात स्वीकार की थी.
- ईडी की ओर से भेजे गए समन पर जेएमएम के नेता मनोज पांडे ने बताया कि ईडी अपना काम करेगी. अन्याय होने पर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. पता नहीं ईडी सीएम को तलब कर सकती है क्या? अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे. क्या उन आरोपों के लिए उन्हें समन करना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए. यह बदले की राजनीति है.
- वहीं दूसरी ओर सीएम के करीबी और राजनीतिक रसूख रखने वाले प्रेम प्रकाश के रांची स्थित हरमू आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी ने दो एके-47 राइफल और 60 गोलियां बरामद की थीं. हथियार जिन दो कांस्टेबल के थे, वे सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात थे.
- हालांकि, आने वाले दिनों में ईडी कुछ वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस को भी नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुला सकती है. पिछले दिनों गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन अफसरों के नाम सामने आए थे.
- महागठबंधन के सभी विधायकों को निर्देश दिए गए है कि सीएम हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहे. सीएम सोरेन से पूछताछ के दौरान एकता प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची में पहुंचने का निर्देश दिया है.
- जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम लोग ईडी की हुड़की से डरने वाले नहीं हैं. राजनीतिक मुकाबला करना जानते हैं. बहुत दिनों की साजिश अब खुल कर सामने आ चुकी है. लोगों को ब्लैक मेल किया जा रहा है, लेकिन शिबू सोरेन का बेटा डरने वाला नहीं है. जो करना है वो कर लो. अब जेएमएम लंबे संघर्ष के लिए तैयार है.