‘जल्द ही जाऊंगा संभल, I Love Muhammad में कुछ भी नहीं है गलत, लेकिन…,’ छत्तीसगढ़ में बोले धीरेंद्र शास्त्री

‘जल्द ही जाऊंगा संभल, I Love Muhammad में कुछ भी नहीं है गलत, लेकिन…,’ छत्तीसगढ़ में बोले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ने कहा, मैं जल्द ही संभल जाऊंगा। देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जहां मैं न जाऊं। हम हिंदू विरोधियों को या तो देश छोड़ने पर मजबूर कर देंगे या फिर उनकी घर वापसी करा देंगे।’

आई लव मुहम्मद’ में कुछ गलत नहीं – शास्त्री

‘आई लव मुहम्मद और आई लव महादेव’ विवाद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘आई लव मुहम्मद’ में कुछ गलत नहीं है। ‘आई लव महादेव’ इसमें भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाएंगे, तो न तो कानून और न ही हिंदू आपको छोड़ेंगे।’

 

 

माला और भाला साथ रखों हिंदुओं…

हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘विदेशी ताकतों द्वारा पूरे भारत में हिंदुओं को डराने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा और राम जुलूस पर पत्थरबाजी हिंदुओं को डराने की सबसे बड़ी प्रायोजित साजिश है। ये सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। इसलिए हम हिंदुओं का डर दूर करने और हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं। ‘हिंदुओं, अब तुम माला और भला अपने साथ रखो।’

धर्मांतरण के खिलाफ उठेगी आवाज

इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ विजय, मातृभूमि के प्रति समर्पण, हिंदुत्व और राम की भूमि है। छत्तीसगढ़ में परिस्थितियां बदल रही हैं। हिंदुत्व विचारधारा के प्रसार के कारण धर्मांतरण पर अंकुश लग रहा है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन सकता है, जहां गांव-गांव में धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठेगी और धर्मांतरण रुकेगा।’

छत्तीसगढ़ पर लगा दाग धुल जाएगा- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की छवि पर सबसे बड़ा धब्बा है, जो जल्द ही धुलने वाला है। उन सभी जवानों को बहुत-बहुत बधाई जो बिना किसी डर के अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी दृढ़ता के साथ नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ पर लगा यह दाग धुल जाएगा।’