सोनू सूद ने की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

सोनू सूद ने की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
  • कोरोना काल के दौरान लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में ही मुलाकात की है

नई दिल्ली: कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनू सूद की राजनीति में एंट्री के कयास लगा रहे हैं. कोरोना काल के दौरान लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में ही मुलाकात की है. अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद संग मुलाकात पर कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद बहुत बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं. हजारों लोग इन के घर पर पहुंचते है और ये उनकी मदद करते है.

जो कई राज्यों की सरकार नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद ने कर के दिखाया है.

बता दें कि सोनू सूद और  अरविंद केजरीवाल की इस मुलाकात किस विषय को लेकर है अभिनेता या आम आदमी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर जरुर देखा जा रहा है. सोनू सूद खुद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. अगर सोनू सूद (Sonu Sood) को इस वक्त आम आदमी पार्टी अपने साथ लाने में कामयाब हो जाती है तो उनका फायदा ही रहेगा. देस में लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आम जनता के संपर्क में लगातार बने हुए थे.

अपनी दरियादिली की वजह से हर भारतीय के दिल में अपनी एक खास जगह बना चुके सोनू सूद (Sonu Sood) महामारी के दौर में देश जब मुश्किल हालात में गुजर रहा था उस समय एक मसीहा बनकर सामने आए और लोगों की मदद की, इस मदद का सिलसिला अब तक बा-दस्तूर जारी है. हाल ही में सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए उनके राजनीति में जानें की अटकलों का जवाब दिया था. सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट को रिपोस्ट किया था जिसमें लिखा था, ‘महाराष्ट्र: कांग्रेस सोनू सूद को 2022 के चुनावों में मेयर के उम्मीदवार के रूप में मान रही है.’ सोनू सूद (Sonu Sood)  ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिख था, ‘ये सच नहीं, मैं एक आम आदमी की तरह खुश हूं.’


विडियों समाचार