चार व्यक्तियों पर पुत्र ने लगाया पिता को जहर देकर मारने की आरोप
- मौत के बाद शव को टांग दिया जंगल में पेड पर
देवबंद [24CN]: चार लोगों के खिलाफ अपने पिता की जहर देकर हत्या करने व शव को पेड पर लटकाने का आरोप लगाते हुऐ मृतक के पुत्र ने न्यायालय में वाद दायर किया और पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे में ग्राम भायला कलंा निवासी हिमांशू पुत्र विनोद ने बताया कि विगत 15 अगस्त को उसके पिता को गांव के ही नीरज, लिल्ला, रामसिंह, व एक अज्ञात व्यक्ति ने जहर देकर मार दिया। हिमांशू का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके पिता विनोद की हत्या करने के बाद शव को जंगल में तून के पेड पर लटका दिया। पीडित का आरोप है कि उसने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिसके बाद उसे न्यायालय की शरण में जाना पडा।
यह था मामला
दर्ज मुकदमें हिमांशू ने बताया कि गावं में वर्ष 2009 में लील्ला के पूत्र रूबी उर्फ ललित की हत्या हो गयी थी और इस मामले में उसके पिता विनोद को झुठे मुकदमे में फसंा दिया गया था। हिमांशू ने बताया कि लील्ला के परिवार से पहले से ही उनके परिवार की जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी और रंजिश के चलते विगत 15 अगस्त को सवेरे साढे पांच बजे जब से पिता खेत में चेरी लेने गये तो वहंा पहले से मौजूद नीरज, लील्ला, रामसिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की जहर देकर हत्या की और बाद में गले में रस्सी का फंदा बनाकर तून के पेड पर लटका दिया।
कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे की जांच शूरू कर दी गई है।