कोरोना के खौफ से थोड़ी राहत: बिजनौर में 39 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, सहारनपुर में भी कोई नया मामला नहीं
पश्चिमी यूपी के बिजनौर और सहारनपुर में जहां तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे थे वहीं गुरुवार को दोनों ही जिलों में कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। सहारनपुर में भी कोरोना की चेन टूटती नजर आ रही है। आज जनपद के 46 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाया गया है।
बिजनौर के नहटौर थाने में तैनात दरोगा की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 39 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच को भेजे थे। आज आई रिपोर्ट में ये सभी निगेटिव पाए गए हैं।
सहारनपुर में थोड़ी सी राहत, कोरोना के 46 सैंपल आए निगेटिव
कोरोना संक्रमण के मामले में बेहद संवेदनशील हो चुके सहारनपुर जिले में गुरुवार दोपहर थोड़ी सी राहत वाली खबर आई। सीएमओ डॉण् बीएस सोढ़ी ने बताया कि नोएडा से 46 सैंपल्स की रिपोर्ट आई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव मिली हैं। इनके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट संदिग्ध संक्रमित श्रेणी की है। उसका सैंपल एक सप्ताह बाद फिर से लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही नोएडा से आई जांच रिपोर्ट में 26 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 114 है। बुधवार को आने वाली रिपोर्ट में 11 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल रहे। इनके अलावा नौ मरीज जमात से जुड़े रहे। इन संक्रमितों में शहर के थाना मंडी क्षेत्र की पीर वाली गली के अलावा आसाम और कर्नाटक से जुड़े रोगी भी शामिल रहे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जिले में अब तक शहर के थाना मंडी क्षेत्र के अलावा देवबंदए गंगोह के बाद रामपुर मनिहारान को सील कर दिया गया है। जनपद में शहर से देहात तक अभी 21 हॉट स्पॉट एरिया चिह्नित किए जा चुके हैं। वहींए इन क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में संवेदनशीलता के स्तर को जांचने के लिए लगातार सर्वेक्षण और संदिग्ध मरीजों का सत्यापन जारी है।