फांसी के फंदे पर झूला सिपाही, मौत
- सहारनपुर में सिपाही आत्महत्या प्रकरण में मौके पर जांच करती पुलिस।
सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत रामपुरी कालोनी में पीआरवी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्रांतर्गत गांव डुंगरपुर निवासी किरनपाल 2011 बैच का सिपाही था जो वर्तमान में कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत डायल 112 की पीआरवी 984 पर तैनात था। जबकि उसकी पत्नी अनीता भी मंडी कोतवाली में डायल 112 पर तैनात है। बताया जाता है कि किरनपाल कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत खलासी लाईन रामपुरी कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बीती रात्रि किरनपाल ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत के पंखें में चादर से फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि पति-पत्नी में अनबन के चलते मृतक सिपाही ने यह कदम उठाया है।
