समाजसेवी संस्था ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने पर जताई सहमति

समाजसेवी संस्था ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने पर जताई सहमति
  • सहारनपुर में समाजसेवी संस्थाओं की बैठक को सम्बोधित करते सीएमओ।

सहारनपुर। प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य के मद्देनजर महानगर की कई सामाजिक संस्थाओं ने मरीजों को प्रतिमाह सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटीनयुक्त सामग्री व पौष्टिक आहार देने पर सहमति जताई गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सरवेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सामाजिक संस्था हैंड्स टू केयर वैलफेयर सोसायटी, रोटरी क्लब, एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, आह्वान, रंगयात्रा व समाजसेवी स. हरप्रीत सिंह ने सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटीनयुक्त सामग्री व पौष्टिक आहार की किट मूंगफली, भूने चने, तिल गुड, व बोर्नविटा देने के लिए सहमति जताई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने संस्थाओं का आभार जताते हुए जिले की अन्य संस्थाओं से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सरवेश कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी संस्थाओं ने निक्षय पोर्टल पर स्वयं अपनी संस्था की एंट्री करके ऑनलाइन सहमति भी दर्ज की है। फरवरी माह में टीबी सेनेटोरियम के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करके इन संस्थाओं द्वारा गोद लिए जाने वाले मरीजों को बुलाकर पोषण किट वितरित की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डा. संजीव मांगलिक व संचालन एम. पी. सिंह चावला ने किया। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड, डा. कुणाल जैन, मुकेश कुमार, प्रमेंद्र यादव, डा. रमनदीप सिंह, गौरव गाबा, सुशील सडाना, अनमोल मल्होत्रा, एस. सी. सपरा, कामिनी, दिनेश तेजान, स. हरजीत सिंह गोगिया आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे